फीचर्डराष्ट्रीय

पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले से हवाला, ड्रग्स और आतंकवाद के गिरोह नेस्तनाबूत

pm-narendra-modi-in-varanasi_1477341652रियासत में काले कारोबार पर नोटबंदी से जबरदस्त मार पड़ी है। हवाला राशि की आवक पूरी तरह से रुक गई है तो क्रास बॉर्डर ड्रग्स तस्करी का नेटवर्क अपने आप ध्वस्त हो गया है। घाटी में पत्थरबाजी की घटनाएं मंद पड़ गई हैं। सुरक्षा एजेंसियाें की मानें तो सीमापार से भेजी जाने वाली हवाला राशि आतंकवाद के लिए बड़ा सहारा थी, जिसके बिना अब आतंकी गतिविधियाें पर व्यापक असर पड़ना लाजिमी है।
देश विरोधी गतिविधियों से इतर रियासत में बाहरी राज्यों से तस्करी के रूटों से लाए जाने वाले सामानों की खेप भी अब नहीं आ पा रही। खुफिया सूत्रों के अनुसार घाटी में समानांतर अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा आतंकी गतिविधियों से लेकर माहौल बिगाड़ने के लिए इस्तेमाल होता रहा है।

अलग-अलग रूटों से होकर घाटी पहुंचने वाले पैसे से देश विरोधी तत्वों को पाला पोसा जाता रहा है। पत्थरबाजों को बाकायदा दिहाड़ी देने का चलन रहा है। लेकिन आठ नवंबर की रात से बड़े करेंसी नोटों पर पाबंदी लगने से हवाला सहित काली कमाई के अन्य स्रोत ठप हो गए हैं।

 

Related Articles

Back to top button