ज्ञान भंडार
पुंछ में BSF की पोस्ट पर पाकिस्तान ने की ताबड़तोड़ गोलीबारी,
JAMMU : INDIAN ARMY की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद PAKISTAN बौखला गया है। PAKISTAN की ARMY सुबह से ही फायरिंग कर रही है।
पाकिस्तान की आर्मी ने ताजा फायरिंग जम्मू के पुंछ सेक्टर में की है। पाकिस्तान ने BSF की पोस्ट को निशाना बनाया है।
BSF की फायरिंग देख दुम दबाकर पाकिस्तान वापस भागे आतंकी
PAKISTAN दिन रात बदला लेने का PLAN बना रहा है। सोमवार को उसके सब्र का बांध टूटगया। पाकिस्तान की आर्मी ने सोमवार को भारत को चकमा देने की कोशिश की । पहले उसने फायरिंग की फिर आतंकियों को घुसपैठ करने भेज दिया।
बीएसएफ पहले ही ऐसे हमले के लिए अलर्ट थी। उसने तुरंत स्थिति को भांपते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। BSF की फायरिंग के आगे आतंकी टिक नहीं पाए और वापस पाकिस्तान भाग गए।
सेना से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान सेना ने गुरुदासपुर बॉर्डर पर भीषण गोलीबारी शुरू कर दी है। वहीं BSF ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया है।
जैसलमेर में पाक आर्मी का चल रहा युद्धाभास
उरी हमले के बाद पाकिस्तान की आर्मी और एयर फोर्स ने जैसलमेर से लगते इंटरनेशनल बॉर्डर से 15-20 किलोमीटर दूर ‘युद्धाभ्यास’ शुरू किया है। बॉर्डर के पास पाकिस्तानी आर्मी के वीइकल की मूवमेंट और अन्य गतिविधियों की भी सूचना मिली है। यह युद्धाभ्यास 22 सितंबर को शुरू हुआ था और 30 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें आर्मी के 15,000 और एयरफोर्स के 300 लोग शामिल हो रहे हैं।
BSF ने निगरानी बढ़ाई
इस युद्धाभ्यास के कारण BSF ने बॉर्डर के आसपास निगरानी बढ़ा दी है।