ज्ञान भंडार

महबूबा मुफ्ती सरकार का आदेश, 26 जनवरी समारोह में शामिल न होने वालों पर होगी कार्रवाई

mehbooba-mufti_1460575034जम्मू कश्मीर की राज्य सरकार ने आगाह किया है कि 26 जनवरी को रियासत की शीतकालीन राजधानी में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल न होने वाले राजकीय कर्मचारियों और पीएसयू के कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस बाबत आदेश जारी करते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार के एडिशनल सेक्रेटरी की ओर से कहा गया है कि जम्मू के सभी सरकारी कार्यालयों और पीएसयू कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस के दिन मौलाना आजाद स्टेडियम में आयोजित होने वाले समारोह में अनिवार्य रूप से शामिल होना होगा।

इस समारोह में शामिल न होने पर यह सरकार के आदेश की अवमानना माना जाएगा और ऐसे लोगों पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मौलाना आजाद स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां राज्यपाल एनएन वोहरा परेड की सलामी लेंगे। 

 
 

Related Articles

Back to top button