पुडुचेरी में कोरोना संक्रमण के 134 नए मामले, अब तक 5.73 लाख वैक्सीन की डोज लगाई गई
पुडुचेरी: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी (Puducherry) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 134 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,18,831 हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार सेवा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि नये मामलों की जानकारी 6,045 नमूनों की जांच के दौरान हुई.
अकेले पुडुचेरी क्षेत्र में संक्रमण के 96 मामले सामने आए, कराइकल से 25, माहे से सात और यनम से छह मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे तक समाप्त हो रही पिछले 24 घंटे की अवधि में कराइकल में 68 वर्षीय एक महिला की संक्रमण के चलते मौत हो गई जिसके बाद प्रदेश में मृतक संख्या 1,769 हो गई है.
तीन दिवसीय टीकाकरण महोत्सव शुरू
उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,573 है जिनमें से 230 का अस्पताल में और शेष 1,343 का घर में एकांतवास में इलाज चल रहा है.मोहन कुमार ने बताया कि 255 मरीज पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए और केंद्रशासित प्रदेश में स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 1,15,489 है.उन्होंने बताया कि संक्रमण की दर 2.22 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर और स्वस्थ होने की दर शनिवार को क्रमश: 1.49 प्रतिशत और 97.19 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 37,509 स्वास्थ्य कर्मियों को 22,926 अग्रिम मोर्चा के कर्मियों का टीकाकरण किया है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल मिलाकर 5,73,026 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. इस बीच, स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को दूसरा तीन दिवसीय टीकाकरण महोत्सव शुरू किया जिसका उद्घाटन उपराज्यपाल तमिलीसाई सौंदरराजन ने पड़ोस के तटीय गांव वीरामपट्टिनम में एक स्वास्थ्य केंद्र में किया. देश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना संक्रमण के 42,766 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में एक बार फिर मौतों का आंकड़ा एक हजार पार चला गया है. 1206 लोगों ने इस दौरान कोविड संक्रमण से जान गंवाई है. वहीं रिकवरी की बात करें तो नए मामलों से रिकवरी की संख्या ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में 45,254 मरीज रिकवर हुए हैं.