टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

सोनिया-राहुल की याचिका पर आज SC में सुनवाई, IT नोटिस को दी थी चुनौती

नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार आज नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में होगी। बता दें कि इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई नेताओं से अब तक पूछताछ कर चुका है।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और ऑस्कर फर्नांडिस ने वित्तीय वर्ष 2011-2012 के लिए टैक्स के पुनर्मूल्यांकन की मांग को लेकर जारी किए गए इनकम टैक्स नोटिस को भी चुनौती दी है। वहीं सुप्रीम कोर्ट इस मामले में पहले ही पुनर्मूल्यांकन का आदेश दे चुका है। इस बाबत ED भी सोनिया और राहुल गांधी से पूछताछ कर चुकी है।

पता हो कि, इस मामले की बात करें वर्ष 1937 में स्थापित नेशनल हेराल्ड अखबार प्रकाशित करने वाली कंपनी एजेएल को घाटे से उबारने के लिए कांग्रेस ने करीब 90 करोड़ का एक बड़ा कर्ज दिया था। बाद में इस कर्ज के एवज में एजेएल ने अपने 99% शेयर ‘यंग इंडियन’ कंपनी को दे दिए थे।

ख़बरों के मुताबिक ‘यंग इंडियन कंपनी’ में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अब 38–38% शेयर हैं। इसी मामले में ही ED द्वारा ‘यंग इंडियन’ को मिले एजेएल के शेयर समेत ‘यंग इंडियन’ के खाते में आए पैसों की भी सघन जांच भी हो रही है। वहीं ED ने नेशनल हेराल्ड के दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत 16 ठिकानों पर भी इस बाबत सघन छापेमारी की थी।

Related Articles

Back to top button