मनोरंजन
पुराने ख्यालों की महिला हैं जूलिया राबर्ट

लास एंजेलिस (एजेंसी)। ऑस्कर अवार्ड विजेता अभिनेत्री जूलिया राबर्ट कहती हैं कि वह एक दिन में तीन बार खाना बनाती हैं और इंटरनेट से दूरी बरतती हैं। ‘एरिन ब्रोकोविच’ के लिए ऑस्कर जीतने वाली जूलिया ने सोशल मीडिया से दूर बरतने की वजह बताई। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक राबर्ट ने कहा ‘‘यह कॉटन कैंडी की तरह है। यह बहुत आकर्षक लगती है और आप खुद को उसके लिए रोक नहीं सकते और आप जैसी ही इसे पूरा खा लेते हैं यह तुरंत खत्म हो जाते हैं।’’ जूलिया तीन बच्चों हेजल फिनॉस और हेनरी की मां है और वह परिवार के लिए खाना बनाने जैसे पुराने विचारों में विश्वास करती हैं। उन्होंने कहा ‘‘परिवार के लिए एक दिन में तीन बार खाना बनाना मेरे लिए सम्मान की बात है और यह कई बार विलासी होता है जो मैं कभी महसूस नहीं करती।’’