ज्ञान भंडार

पुराने नोटों से जमा करें बिजली बिल, आज रात 12 बजे तक खुले रहेंगे काउंटर

bijli_bill_20161111_82834_11_11_2016इंदौर। चलन से बाहर हो रहे नोटों से बिजली का बिल भरा जा सकता है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने गुरुवार को अहम निर्णय लेते हुए उपभोक्ताओं को राहत दी है। कंपनी ने घोषणा की है कि 11 नवंबर को आधी रात तक उपभोक्ता पुराने नोटों से बिल जमा कर सकते हैं।

नोट बंद होने के एलान के बाद दो दिनों से बिजली कंपनी के काउंटरों पर बड़े नोट स्वीकार नहीं किए जा रहे थे। सरकार के निर्देश और बैठक के बाद गुरुवार को कंपनी के एमडी आकाश त्रिपाठी ने निर्णय लिया। गुरुवार को भी रात 8 बजे तक काउंटर खुले रहे।

राजस्व बढ़ाने की कवायद

बिजली कंपनी के आदेश से उपभोक्ताओं को तो राहत मिल रही है, साथ ही कंपनी को फायदा भी दिख रहा। बड़े पैमाने पर बकायादार और डिफाल्टर हैं। कंपनी अब तक वसूली के लिए कनेक्शन काटने से लेकर कानूनी कार्रवाई भी करती है। कंपनी को उम्मीद है कि बाहर हुए नोटों को खपाने की मजबूरी में ऐसे बकायादार बिल जमा कर कंपनी का खजाना भरेंगे।

एडवांस बिल अफवाह

कंपनी के निर्णय के बाद सोशल मीडिया पर मैसेज चले कि पुराने नोटों से एडवांस बिल भी जमा किया जा सकता है, लेकिन कंपनी ने साफ कर दिया कि सिर्फ मौजूदा और बकाया बिल का भुगतान ही स्वीकार किया जाएगा। एडवांस बिल जमा करने जैसी कोई सुविधा नहीं है।

Related Articles

Back to top button