पुरी में रथयात्रा हुई शुरू, 500 लोगों को दी गई है अनुमति


अहमदाबाद : पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का प्रारंभ हो गया है। उच्चतम न्यायालय ने पहले कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते रथयात्रा पर रोक लगा दी थी, लेकिन बाद में कुछ शर्तों के साथ इसकी अनुमति दे दी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 500 से ज्यादा लोग रथ को नहीं खींच सकेंगे। सभी का कोरोना टेस्ट किया जाएगा और निगेटिव पाए जाने वालों को ही रथयात्रा में शामिल होने की अनुमति होगी।

रथयात्रा के दौरान पुरी शहर में कर्फ्यू लागू रहेगा। कर्फ्यू सोमवार की रात आठ बजे से लागू किया जाए और शहर में प्रवेश के सारे प्वाइंट जैसे एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे बंद इस दौरान बंद रहेंगे। अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की 143वीं रथयात्रा का प्रारंभ हो गया है। कोरोना वायरस से फैली महामारी को देखते हुए गुजरात हाई कोर्ट ने रथयात्रा पर रोक का आदेश दिया था, जिसके बाद मंदिर परिसर के अंदर ही रथयात्रा निकालने का निर्णय किया गया है। इस बार भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा मंदिर परिसर में ही सात फेरे लगाएगी।

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी रथयात्रा में भाग लेने के लिए सुबह अहमदाबाद के श्री जगन्नाथजी मंदिर परिसर में पहुंचे। गृहमंत्री अमित शाह हर साल की तरह इस साल भी भगवान जगन्नाथ की मंगला आरती में सुबह चार बजे शामिल हुए।