सोने ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 70 हजार के पार पहुंची कीमत, इतनी महंगी हुई चांदी
नई दिल्ली: सप्ताह के दौरान दोनों प्रमुख कीमती धातुओं सोना-चांदी के भाव में शानदार तेजी दर्ज की गई। उसके दम पर सोना जहां सप्ताह के दौरान कम से कम 3 बार नया सर्वकालिक उच्च स्तर बनाने में कामयाब हुआ, वहीं चांदी 3 सालों के उच्च स्तर पर पहुंच गई।
सोने का नया माउंट एवरेस्ट
सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोने ने नया इतिहास बनाया। सोने की कीमतें पहली बार 70 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार करने में कामयाब हुईं। शुक्रवार को सोना 70,699 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए शिखर तक पहुंचा। इससे पहले सोना ने सप्ताह के दौरान सोमवार और बुधवार को भी नया रिकॉर्ड हाई बनाया था।
इतनी महंगी हो गई चांदी
वहीं चांदी शुक्रवार को 81,030 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंची, जो पिछले 3 साल में चांदी का सबसे महंगा स्तर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी के भाव
घरेलू बाजार में दोनों कीमती धातुओं के मुख्य तौर पर वैश्विक तेजी से सपोर्ट मिल रहा है। शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 1.3 फीसदी चढ़कर 2,320.04 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान इसने 2,324.79 डॉलर के रिकॉर्ड हाई लेवल को छुआ। सप्ताह में सोने के भाव में 3.8 फीसदी की तेजी आई है। वहीं गोल्ड फ्यूचर 1.4 फीसदी की तेजी के साथ 2,339.70 डॉलर पर रहा। चांदी 1.4 फीसदी की तेजी के साथ 27.30 डॉलर प्रति औंस पर रही।