पुलवामा हमला से आहत कोहली ने टाल दिया यह खेल पुरस्कार समारोह
Virat Kohli postpones Indian Sports Honours: जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर गुरुवार को हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय क्रिकेटर भी आहत हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शहीद जवानों को लेकर अपनी संवेदना प्रकट की है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी फाउंडेशन की ओर से दिए जाने वाले आरपी-एसजी खेल पुरस्कार समारोह को टाल दिया.
पहले ये पुरस्कार शनिवार को दिए जाने थे. आरपी-एसजी स्पोर्ट्स ऑनर साल भर में खेल के क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को दिए जाते हैं. विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा, आरपी-एसजी स्पोर्ट्स ऑनर्स का कार्यक्रम मुल्तवी किया जाता है. दुख की इस घड़ी में सारा देश गमगीन है. हम भी उसमें शामिल हैं. ऐसे में हम शनिवार को होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर रहे हैं.’
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने फिदायीन हमला किया. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों पर अब तक के सबसे बड़े फिदायीन हमले में करीब 40 जवान शहीद हो गए. जम्मू एवं कश्मीर में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में एक आत्मघाती हमलवार ने गुरुवार को पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया.