पुलिस का दावा, उस इलाके में जाने से BJP विधायक को पहले ही किया था आगाह
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मतदान से ठीक पहले दंतेवाड़ा में भीषण हमला किया. नक्सलियों ने इलाके से गुजर रहे बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के काफिले की एक बुलेटप्रूफ कार को आईईडी से उड़ा दिया. हमले में कार के परखच्चे उड़ गए. इस हमले में विधायक की मौत हो गई, जबकि 4 जवान शहीद हो गए. पांच अन्य जवान लापता हैं.
दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा है कि भाजपा विधायक भीमा मंडावी को पुलिस ने पहले ही उस इलाके में न जाने की हिदायत दी थी. इसके बावजूद वे उस इलाके में गए. विधायक की कार के साथ चल रहे एक अन्य वाहन में 5 जवान चल रहे थे. उनकी तलाश की जा रही है. अभिषेक ने कहा कि उस इलाके में नक्सलियों के मूवमेंट की खबर थी. इसी के चलते हमले वाले इलाके से पोलिंग बूथ को पहले ही वहां से शिफ्ट कर दिया गया है. सभी राजनीतिक दलों को इस रोड पर न जाने की हिदायत दे दी गई थी.