राष्ट्रीयलखनऊ

पुलिस के निशाने पर जीवा गैंग, एक जैसी वारदातों से गहराया शक

up policeलखनऊ: राजधानी में बेकाबू अपराध और ताबड़तोड़ दिल दहला देने वाली सनसनीखेज घटनाओं के बीच पुलिस को पहली बार एक कड़ी हाथ लगी है। इससे राजधानी पुलिस हाल ही में हुई घटनाओं के अलावा बीते साल हुई हत्याओं के तार जोड़ने में लग गई है। बताते चलें कि पांच दिन पहले गोमतीनगर के हुसड़िया चौराहे पर एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस को मृतक छात्र के परिजनों ने ताम्र ध्वजानंद का नाम बताया था। उनकी निशानदेही पर जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बाराबंकी जेल में बंद जीवा नाम के अपराधी से सुपारी देकर हत्या करवाने की बात स्वीकार ली। इसके बाद गोमतीनगर पुलिस जीवा को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में जीवा के शूटरों की सक्रियता के बाद पुलिस और अधिकारी हरकत में आ गए है। इसके बाद राजधानी में हुए कई अन्य सनसनीखेज वारदातों में भी जीवा के कनेक्शन तलाशने में जुट गई है। इसमें सबसे अहम चौक की क्रॉकरी व्यवसायी अमित दुलानी और उसके नौकर दशरथ की हत्या और हसनगंज के तिहरे हत्याकांड के साथ-साथ एटीएम कैश बॉक्स लूट की वारदातें शामिल हैं। इन तीनों वारदातों में पुलिस जीवा का कनेक्शन ढूंढ रही है।

गोमतीनगर स्थित हुसड़िया में रहने वाले एक पॉलिटेक्निक छात्र को सरेआम चौराहे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी थी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था। बदमाशों के भागने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को ट्रॉमा पहुंचाया था। हालांकि, पांच गोली लगने से घायल छात्र ने तीन दिन बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। राजधानी के बेहद व्यस्त भीड़-भाड़ वाले हसनगंज इलाके में 27 फरवरी शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक के एटीएम के सुरक्षाकर्मी और कैश वैन के साथ एटीएम में रुपए डालने आए सुरक्षाकर्मियों को गोली मार दी। इसके बाद कैश वैन से 50 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। गोली लगने से घायल हुए तीनों कर्मियों में दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीसरे कर्मचारी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, हत्यारों में एक ने मुंह पर रूमाल तो दूसरे ने हेलमेट पहन रखा था।

Related Articles

Back to top button