ज्ञान भंडार
पुलिस के हाथ से बच निकले नाभा जेल से भागे बदमाश, रातभर ढूंढती रही पुलिस


– पुलिस देर रात तक खेतों में सर्च अभियान चलाती रही। बड़ागुढ़ा के थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह ने बड़ागुढा ओढ़ां थाना समेत सीआईए थाना की पुलिस ने भी सहयोग किया।
– आरोपी कार को गांव कर्मगढ़ के निकट छोड़कर भाग गए। कार को सिरसा पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
– आरोपी कार को गांव कर्मगढ़ के निकट छोड़कर भाग गए। कार को सिरसा पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
पंजाब 8 घंटे सील, अकाली नेता समेत 4 को हिरासत में ले 4 घंटे बाद छोड़ा
– इधर,पंजाब के गांव बखतगढ़ में छिपने की सूचना के आधार पर 3 जिलों के एसएसपी की अगुवाई में पहुंची पुलिस ने रात दो बजे से सुबह 9 बजे तक गांव को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया।
– पुलिस ने अकाली नेता समेत चार लोगों के मोबाइल और लाइसेंसी असले हिरासत में लिया, लेकिन बाद में छोड़ दिया।
– इधर,पंजाब के गांव बखतगढ़ में छिपने की सूचना के आधार पर 3 जिलों के एसएसपी की अगुवाई में पहुंची पुलिस ने रात दो बजे से सुबह 9 बजे तक गांव को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया।
– पुलिस ने अकाली नेता समेत चार लोगों के मोबाइल और लाइसेंसी असले हिरासत में लिया, लेकिन बाद में छोड़ दिया।