ज्ञान भंडार

यूपी में 12वीं पास की बंपर भर्ती, 5000 पद खाली

govt-jobs-in-upsssc-56c359fa57768_exlstदस्तक टाइम्स एजेंसी/ सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे 12वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने राज्य के विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक (5288 पद) और स्टोर कीपर (18 पद) के कुल 5306 पदों पर भर्ती निकली है।

वेतनमान के तौर पर कनिष्ठ सहायक को 5200-20,200 रुपये के साथ 2000 रुपये का ग्रेड पे एवं स्टोर कीपर को 5200-20,200 रुपये के साथ 1,900 रुपये का ग्रेड पे दिए जाने का प्रावधान है।

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18/21 वर्ष (पदानुसार) और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2016 से की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवारों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके साथ ही उम्मीदवारों का हिन्दी और अंग्रेजी टंकण में क्रमश: 25 शब्द प्रति मिनट एवं 30 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति होना अनिवार्य है।

इसके अलावा उम्मीदवारों के पास डोयक सोसायटी द्वारा प्रदान किया गया कंप्यूटर संचालन में सी.सी.सी प्रमाण पत्र या किसी सरकार द्वारा उसके समकक्ष प्रदान किया गया कोई प्रमाण-पत्र हो। सफल उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर क्लिक कर दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा करें।

आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 160 रुपये जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 70 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तारीख 10 फरवरी 2016 है जबकि आवेदन सबमिट करने की अंतिम तारीख 04 मार्च 2016 है। उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन शुल्क जमा करने की प्रारम्भ होने की तारीख 12 फरवरी 2016 जबकि अंतिम तारीख 02 मार्च 2016 है।

पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 04 मार्च, 2016 है। विज्ञप्ति से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवारhttp:/upsssc.gov.in पर लॉगऑन करें।

Related Articles

Back to top button