लखनऊ : राजधानी लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बीती रात्रि पुलिस ने वांछित में थाना जानकीपुरम् से 3, पारा से 6 एवं एनबीडब्लू में थाना मड़ियांव से एक, वजीरगंज और नाका से एक -एक अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गोसाईगंज के खुर्दही बाजार से एसआई राजेन्द्र वर्मा ने गस्त के दौरान अभियुक्त मो. नईम उर्फ पिंकू निवासी खुर्दही बाजार को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 9 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद हुई। इस सम्बन्ध में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है। बन्थरा पुलिस ने अभियुक्त सूरज नट, मुकेश रावत निवासी ग्राम गुदौली को ग्राम जरारी तिराहा, बंथरा से गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से कुल 20 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये। इस सम्बन्ध में थाना बंथरा पर अभियोग पंजीकृत किया गया। हसनगंज पुलिस ने अभियुक्त गुफरान निवासी लम्बरदार की चक्की शिवनगर खदरा को मुखबिर की सूचना पर नया पक्का पुल के आगे 100 मीटर आगे ढ़ाल से गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर बरामद हुआ। इस सम्बन्ध में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया है। राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में एक हेयर शैलून दुकान संचालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। नकारी के अनुसारम, घटना कृष्णानगर इलाके की है। यहां सुरेन्द्र कुमार निवासी 83 आशुतोष नगर ने सूचना दिया कि उसके साथ उनके दामाद विकास श्रीवास्तव (42) अपने परिवार सहित रहते है। उन्होने देखा कि उनके दामाद ने फांसी लगा लिया है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, विकास श्रीवास्तव द्वारा प्रथम तल के कमरे में लगे छत वाले पंखे में पर्दे का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है। मृतक के दो पुत्र है। मृतक की हेयर शैलून की दुकान आशियाना में है। बाजार खाला पुलिस ने जबरन वसूली के विरोध में हमला करने, दबाव बनाने, मारपीट, गाली-गलौज, धौंस दिखाकर अंजाम भुगतने के लिए धमकी देने के आरोप में वांछित चल रहे अजय गुप्ता निवासी एकता नगर कैम्पवेल रोड को ठग्गू तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। गोसाईगंज पुलिस ने मोहम्मद नईम उर्फ पीकू निवासी खुरदही बाजार गोसाईगंज को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। वहीं, चिनहट पुलिस ने तीन अभियुक्तों को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम विनोद, राजू और फूल चंद्र निवासीगण लोनापुर चिनहट बताया है। पुलिस ने तीनों के कब्जे से 20-20 ग्राम स्मैक बरामद की है। तीनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया। इंदिरा नगर थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जरहरा मोड से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए अभियुक्तों में भूरा उर्फ आदित्य निवासी महंगूपुर रामनगर बाराबंकी और शेरू उर्फ इंतजार निवासी चांदन इंदिरानगर शामिल हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ करीब दो दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। अभियुक्तों के कब्जे से लूट और चोरी के 6500 रुपये बरामद हुए हैं। महानगर पुलिस ने निशातगंज के पीछे पुल के नीचे से दिल्ली के रहने वाले एक शातिर किस्म के चोर मोहम्मद शारिक उर्फ दिल्ली वाले को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया अभियुक्त पुलिस चौकी निशातगंज के पीछे न्यू मार्केट में रहता था। आरोप है कि यह घरों से घरेलू सामान चोरी करके अपने भौतिक हितों को पूरा करने के लिए सामान को बेच देता था। अभियुक्त के पास से पुलिस ने 450 रुपये बरामद कर उसे जेल भेज दिया। तालकटोरा पुलिस ने वाहन चोरी करने के आरोप में एक महिला सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए अभियुक्तों में विवेक कुमार मौर्या निवासी खरगापुर चिनहट और वंदना सिर्फ और सोना सिंह निवासी विभव खंड विभूति खंड शामिल हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह मोटरसाइकिल उन्होंने पाल तिराहा से चुराकर उसका नंबर प्लेट बदलकर चला रहे थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। अज्ञात व्यक्ति द्वारा एण्टी क्राइम हेल्प लाइन नं. 7839861314 पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना सआदतगंज क्षेत्रान्तर्गत घंटा बेग गढैया के पास जुआ/सट्टा खेला जा रहा है। सूचना पर थाना सआदतगंज पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त सिराज निवासी काज मैन मैदान सआदतगंज को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 3 सट्टे की पर्ची व नगद 1060 रुपये बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई।