उत्तर प्रदेश

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बैंक लूटेरे को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर: पुलिस ने आज बैंक रॉबरी की घटना का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लगभग डेढ़ लाख रुपए नगद 3 तमंचे और लूट की एक बाइक बरामद की है तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद हुई है जिसमें उनके पांच साथी बदमाश फरार होने में कामयाब रहे पकड़े गए तीनों शातिर बदमाश 50,000 के इनामी विपुल खूनी गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। इस घटना को अंजाम देने में विपुल खूनी भी बदमाशों के साथ मौजूद था जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। दरअसल मामला 30 मई को नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पीना गांव में सर्व यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा में बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था जहां से बैंक के सभी कर्मचारियों को बंधक बनाकर हथियारों के बल पर बैंक में रखा लगभग सात लाख रुपए का केस लेकर बदमाश फरार हो गए थे| बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा में डकैती की वारदात कैद हो गई थी उसी सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि बैंक डकैती की घटना को 8 बदमाशों ने अंजाम दिया था जिसमें 5 लोग बैंक के बाहर रहकर निगरानी कर रहे थे और तीन बदमाश बैंक के अंदर घुसे और बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर वहां से कैश लूट लिया था पकड़े गए तीनों बदमाश में से एक बदमाश CCTV कैमरे में भी कैद हुआ था जिसकी पहचान नितिन के रुप में हुई है पकड़े गए बदमाश पहले भी कई बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने बताया, कि पीनना गांव के सर्व यूपी ग्रामीण बैंक को ही उन्होंने इसलिए चुना की इस बैंक में कोई भी सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं था पिछले कई दिनों से लगातार यह बदमाश बैंक की रेकी कर रहे थे और 30 मई को बैंक में जब कैश था तो बदमाशों ने मौका पाकर बैंक डकैती की घटना को अंजाम दिया था।

Related Articles

Back to top button