राज्य
पुलिस मारने आए तो खुदकुशी नहीं करते, 2-5 को मार देते हैं: हार्दिक


आपत्तिजनक सलाह, सूरत पुलिस ने शुरू की जांच:
विपुल देसाई को विवादित सलाह की जांच सूरत पुलिस ने शुरू कर दी है। इंचार्ज पुलिस आयुक्त सी.आर. परमार ने जांच डीसीपी मकरंद चौहाण (जोन-3) को सौंपी है। चौहाण ने बताया कि- हार्दिक पटेल द्वारा दिए गए बयान के मामले में मुझे तत्काल रिपोर्ट भेजने की सूचना मिली है। इस घटना से जुड़े लोगों की जांच के बाद मैं रिपोर्ट भेजूंगा। बहरहाल, इस पुलिस में यदि हार्दिक पटेल पुलिसकर्मियों को मार ड़ालने की बात निकली तो हार्दिक के खिलाफ सूरत में एक और केस दर्ज होगा और गिरफ्तारी भी हो सकती है।b
विपुल देसाई को विवादित सलाह की जांच सूरत पुलिस ने शुरू कर दी है। इंचार्ज पुलिस आयुक्त सी.आर. परमार ने जांच डीसीपी मकरंद चौहाण (जोन-3) को सौंपी है। चौहाण ने बताया कि- हार्दिक पटेल द्वारा दिए गए बयान के मामले में मुझे तत्काल रिपोर्ट भेजने की सूचना मिली है। इस घटना से जुड़े लोगों की जांच के बाद मैं रिपोर्ट भेजूंगा। बहरहाल, इस पुलिस में यदि हार्दिक पटेल पुलिसकर्मियों को मार ड़ालने की बात निकली तो हार्दिक के खिलाफ सूरत में एक और केस दर्ज होगा और गिरफ्तारी भी हो सकती है।b