नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस महीने के आखिर में गुजरात की दो दिवसीय यात्रा करने की संभावना है, जिस दौरान वह विभिन्न आधिकारिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अपने गृह राज्य की यात्रा के दौरान मोदी के दाहोद में आदिवासी बहुल जिले का दौरा करने की भी संभावना है।
एक महीने से कुछ अधिक समय में यह प्रधानमंत्री की गुजरात की दूसरी यात्रा होगी। मोदी ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किये जाने के एक दिन बाद 11 मार्च को राज्य की यात्रा की थी।
गुजरात की अपनी पिछली यात्रा के दौरान मोदी ने तीन रोड शो किये थे। राज्य में विधानसभा चुनाव इस साल के आखिर में होने हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी इस हफ्ते के आखिर में अपने गृह राज्य गुजरात की यात्रा करने की संभावना है।