पुलिस वेबसाइट पर 24 घंटे में अपलोड होगी एफआईआर
रायपुर, ब्यूरो। छत्तीसगढ़ में अब पुलिस की वेबसाइट पर 24 घंटे में एफआईआर अपलोड होगी। डीजीपी एएन उपाध्याय ने बुधवार का सभी पुलिस अधीक्षक एवं रेंज पुलिस महानिरीक्षकों की बैठक ली। डीजीपी ने कहा कि संचार क्रांति में जिस प्रकार से वृद्घि हुई है, उसी प्रकार राज्य पुलिस को भी निरंतर प्रयास करते हुए अपने आप को अपडेट करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने 24 घंटे में एफआईआर को आनलाइन करने का निर्देश दिया है, जिसे सभी थानों में गंभीरता से लागू करना है।
एडीजी आरके विज ने बताया कि थाना प्रभारी को सिटीजन पोर्टल पर एफआईआर अपलोड करने एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अपलोड एफआईआर की मॉनिटरिंग करनी है। सीसीटीएनएस साफ्टवेयर से लिंक कर सिटीजन पोर्टल का माड्यूल तैयार कराया गया है, जिसमें सभी थाना प्रभारी लॉगिन कर एफआईआर को अपलोड कर सकेंगे। हालांकि महिलाओं, बच्चों एवं अन्य कुछ संवेदनशील प्रकरण जो उच्चतम न्यायालय द्वारा संवेदनशील घोषित किया गया, वे आम जनता को प्रदर्शित नहीं किये जाएंगे।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी प्रकरण को स्वविवेक से आवश्यकतानुसार संवेदनशील मानकर प्रदर्शित नहीं करने की छूट दी गई है। कुछ दूरस्थ थाने जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है, उनके लिए ऑफ-लाइन मॉड्यूल का भी निर्माण कराया गया है, जिससे तीन दिवस के भीतर जिला मुख्यालय से आन-लाइन किया जा सकेगा। बैठक में आरसी श्रीवास्तव, अशोक जुनेजा, जीपी सिंह, एचके राठौर, पवन देव, दीपांशु काबरा, हिमांशु गुप्ता, आनंद छाबड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।