स्पोर्ट्स

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जैकब मार्टिन की हालत में सुधार, खिलाड़ियों ने की थी लाखों रुपए की मदद

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जैकब मार्टिन के लिए राहत भरी खबर है। तकरीबन एक महीने तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद अब उन्हें आईसीयू से बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल वे वार्ड में शिफ्ट किए जा चुके हैं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जैकब मार्टिन की हालत में सुधार, खिलाड़ियों ने की थी लाखों रुपए की मदद

वर्तमान स्थिति के अनुसार जैकब को अभी दो महीने और हॉस्पिटल में रहना होगा। याद हो कि मार्टिन का वड़ोदरा में एक्सीडेंट हुआ था जिसमें उनके लीवर और फेफड़े में गंभीर चोट आई थी, लेकिन अब वे खतरे से बाहर है और बात कर सकते हैं।

उनकी पत्नी ख्याति ने कहा कि कई लोगों ने वित्तीय मदद की लेकिन उन्हें अगले कुछ दिनों में और पैसों की आवश्यकता होगी। मार्टिन की पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, आशीष नेहरा और जहीर खान मदद कर चुके हैं। कृणाल पांड्या ने ब्लैंक चेक भिजवाया था।

भारतीय क्रिकेटर्स, बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन,बीसीसीआई और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी मदद की। मार्टिन को अभी तक 16 लाख रुपए की मदद की जा चुकी है जिनमें से 15 लाख रु खर्च किए जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button