स्पोर्ट्स

आर अश्विन ने रचा इतिहास, तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, बने भारत के तीसरे सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाज

नई दिल्ली: इंदौर में बॉर्डर गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट तराजू पर रखा हुआ है. कभी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पर हावी हो जाती है तो कभी मेजबान ऑस्ट्रेलिया को संघर्ष करने पर मजबूर कर देते हैं. अभी तक पूरी सीरीज में टीम इंडिया के स्पिनर्स में अपना जलवा बिखेरा है. जिसमें सबसे पहला नाम टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का तो दूसरे हैं फिरकी मास्टर आर अश्विन इंदौर में भी इन दोनों खिलाड़ियों ने कहर बरपाया.

पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम महज 109 रन पर सिमट गई. जिसके बाद सभी की नजरें भारतीय गेंदबाजों पर थीं. पहले दिन जडेजा ने 4 बैटर्स को पवेलियन भेजकर अपनी प्रचंड फॉर्म जारी रखी. वहीं, दूसरे दिन आर अश्विन ने भारत को वापसी दिलाई, उन्होंने पहली पारी में कुल 3 विकेट अपने नाम किए. जिसके बाद अश्विन भारत के तीसरे सर्वश्रेष्ठ बैटर बन गए है. दूसरे दिन अश्विन के अलावा तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी 3 विकेट अपने नाम किए.

इंदौर में अश्विन ने अपने दूसरे विकेट के साथ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पूर्व ऑलराउंडर ने 356 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 687 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं, अश्विन ने महज 269 मैच में 689 विकेट लेकर यह उपलब्धि अपने नाम की है. अब अश्विन भारत के टॉप थ्री गेंदबाजों में हैं. उनसे ऊपर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह हैं, जिन्होंने 953 और 707 विकेट झटके हैं.

दूसरे दिन अश्विन और उमेश यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया को भी उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं मिली है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अपना विकेट 50 रन के भीतर खो दिया है.

Related Articles

Back to top button