रूद्रपुर (एजेंसी)। पूर्व सांसद बलराज पासी ने इंद्रा कॉलोनी स्थित रामलीला मैदान के समीप एक समारोह में दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पासी ने कहा कि आज दिव्यांग किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है जरूरत है तो उनको होसला देने की कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के विकलांगों को सम्मान दिया है।
उनको अब दिव्यांग के नाम से पुकारा जाता है कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों के प्रति सरकारें गंभीर है और उनके हौसलों को उड़ान दी जा रही है, जिसे वह खुद को किसी भी से कम ना समझें इस दौरान अनिल चौहान ने दिव्यांग खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि दिव्यांग खिलाड़ी आज खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जो स्वर्णपदक एवं कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। कहा की सरकार भी दिव्यांग खिलाड़ियों को पूरा सामान दे रही है।
इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार, अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग बरेठा, अंतर्राष्ट्रीय व्हील चेयर क्रिकेट खिलाड़ी राजेन्द्र सिंह धामी, राष्ट्रीय खिलाड़ी निर्मला मेहता, प्रेम विश्वास, सत्य प्रकाश, अक्षत रूहेला, रितेश द्विवेदी, नेहा सकसेना, भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट के ग्रुप लीडर हरीश चौधरी आदि खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया किया गया। इस मौके पर अंबर सिंह, अनिल चौहान, भारत भूषण चूघ, सुरेश परिहार, भारत भूषण चुघ, राम अवतार, मेहंदी शर्मा, रामादेवी ठाकुर, अक्षत गहलोत, शुभम चौहान, दीपा जोशी आदि मौजूद थे।