![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/02/lasith-malinga_650x400_61455801268.jpg)
दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली: एशिया कप में श्रीलंकाई टीम ने यूएई के खिलाफ मैच तो जैसे-तैसे जीत लिया, लेकिन श्रीलंका की मुसीबतें यहीं खत्म नहीं हुईं। इसके बाद जो उनके कप्तान का बयान आया है उससे श्रीलंकाई क्रिकेट की परेशानियां जरूर बढ़ गई होंगी।
श्रीलंका के टी-20 टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा ने एशिया कप में यूएई के खिलाफ जीत के बाद टी-20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास की ओर इशारा किया है। मलिंगा से जब ये सवाल पूछा गया कि क्या वह वर्ल्ड टी-20 के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं तो उन्होंने कहा कि “हो सकता है”…
इससे पहले भी मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड लेते वक्त मलिंगा ने कहा कि वह इतना फिट महसूस नहीं कर रहे और उन्होंने पिछले 3 महीने से कोई गेंदबाजी नहीं की है, बस पिछले 2 दिनों में नेट्स में थोड़ी गेंदबाज़ी की…मलिंगा ने कहा कि यह उनका बेस्ट प्रदर्शन नहीं, मतलब 100 प्रतिशत नहीं है.. बल्कि करीब 60-70 फ़ीसदी ही है.. फिर भी वो यॉर्कर और स्लोअर बॉल फेंकने में सफल रहे लेकिन टीम उनसे इससे ज्यादा उम्मीद रखती है।
यूएई के खिलाफ श्रीलंका की टीम मुश्किल में थी जब यूएई को जीत के लिए महज 130 रनों की जरूरत थी, लेकिन मलिंगा ने अपने पहली गेंद पर विकेट निकाल अपने पहले ओवर में 2 विकेट लेकर यूएई को बैकफुट पर धकेल दिया, जिसके बाद वह उबर नहीं सके। मलिंगा ने 26 रन देकर 4 विकेट झटके।
मलिंगा ने कहा कि वह इस प्रदर्शन से इतने खुश नहीं हैं, क्योंकि बहुत दिक्कत में गेंदबाज़ी कर रहे हैं और उन्होंने लंबे समय से कोई गेंदबाजी नहीं की है। मलिंगा ने कहा कि “वो 12 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और अब वह 32 साल के हैं। अगर अब उन्हें कोई चोट लगती है तो आराम मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है। वह अब अगर 1 साल या उससे ज्यादा का रेस्ट लेते हैं तो उनका करियर खत्म हो जाएगा। अगर मुझे अपने देश के लिए खेलना है तो मुझे पिछले कुछ महीने या फिर पिछले साल में क्रिकेट खेला होना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि मैं इस चोट से उबर सकूंगा, लेकिन भविष्य में मैं इसका ध्यान रखूंगा। मलिंगा ने अपनी घुटने की चोट के संदर्भ में ये बात कही, जिसके चलते वह पिछले साल नवंबर से इस मैच तक कोई क्रिकेट नहीं खेल सके थे। मलिंगा ने कहा कि ये चोट 2008 में उनकी घुटने की चोट की तरह ही है, जिससे वह 1 वर्ष तक क्रिकेट से दूर रहे थे।
मलिंगा ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं कितने महीने और साल तक क्रिकेट खेल सकूंगा, लेकिन अपने करियर के अंत में मैं अपनी राष्ट्रीय टीम और आईपीएल में ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहता हूं और अपना बेस्ट देना चाहता हूं।
मलिंगा ने यह भी कहा कि वह पेनकिलर्स और इंजेक्शन लेकर खेलते रहेंगे क्योंकि वह इस फ़ॉर्मेट के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ हैं। वह टीम के लिए कुछ करना चाहते हैं फिर चाहे वो अंतिम कुछ वर्ष हों या फिर अंतिम कुछ महीने।