उत्तराखंडराज्य

पेयजल समस्या पर जलसंस्थान पहुंची महिलाएं

हद्वानी(ईएमएस)। मल्ला गोरखपुर वार्ड की एक कालोनी में कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है। इससे आक्रोशित क्षेत्र की महिलाएं मंगलवार को जलसंस्थान कार्यालय आ धमकी। अधिकारियों के कार्यालय में न मिलने के चलते उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। जलसंस्थान कार्यालय पहुंची महिलाओं ने बताया कि मल्ला गोरखपुर वार्ड के नवाबी रोड से सटे इलाके में कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है। जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वह कामकाज छोड़कर पानी की व्यवस्था करने में लगी रहती हैं। इसके अलावा पानी आने की उम्मीद में उन्हें रात जागकर बीतानी पड़ती है। उनका कहना था कि वह शिकायत लेकर जलसंस्थान कार्यालय पहुंची हैं, लेकिन यहां कोई अधिकारी नहीं मिला। जिसके चलते वह काफी देर तक इंतजार करने के बाद वापस लौट गई। वहीं जाते-जाते महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन छ़ेडने को बाध्य होंगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी। इधर जल संस्थान के अवर अभियंता ने बताया कि उक्त मौहल्ले में बीते दिनों लाइन खुलवाई गई थी, लेकिन आपूर्ति सुचारू नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि पेयजलापूर्ति सुचारू करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button