फीचर्डराष्ट्रीय

पैट्रोल और डीजल के घटे दाम

pamppनई दिल्ली: पैट्रोल के दाम आज 2.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 3.60 रुपए प्रति लीटर घटा दिए गए। इस महीने दामों में यह तीसरी कटौती है। नई दरें आज मध्यरात्रि से प्रभावी हो जाएंगी। दिल्ली में कल से पैट्रोल 64.47 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा जो अभी 66.60 रुपए प्रति लीटर है। वहीं डीजल 49.72 रुपए प्रति लीटर के बजाय 46.12 रुपए प्रति लीटर के दाम में मिलेगा। इंडियन आयल कारपोरेशन ने आज यह जानकारी दी।  इससे पहले, 16 जुलाई से पैट्रोल और डीजल के दाम 2-2 रुपए प्रति लीटर घटाए गए थे लेकिन दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने पैट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाकर, मूल्य कटौती के लाभ से उपभोक्ताओं को वंचित कर दिया था। वैट बढ़ाए जाने से दिल्ली में पैट्रोल के दाम 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए थे, जबकि वैट के प्रभाव से डीजल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर की मामूली कमी आई थी। इससे पहले एक जुलाई को पैट्रोल की कीमत 31 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 71 पैसे प्रति लीटर घटाई गई थी।  

Related Articles

Back to top button