प्याज की महंगाई बढ़ाने पर जुटी सरकार

नई दिल्ली (एजेंसी)। महाराष्ट्र की मंडियों में प्याज के भाव 7 रुपए किलो तक गिरने के बाद सरकार इसके निर्यात की तैयारी में जुट गई है। इसके लिए प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य 800 डॉलर प्रति टन से घटाकर 350 डॉलर प्रति घन करने का फैसला किया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार मंडियों में प्याज की बढ़ती आवक और थोक भाव में गिरावट को देखते हुए सरकार ने न्यूनतम निर्यात मूल्य घटाकर 350 डॉलर प्रति टन तय किया है। इससे प्याज के निर्यात और कीमतों में संतुलन लाने में मदद मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि प्याज की महंगाई को देखते हुए गत एक नंवबर को सरकार ने न्यूनतम निर्यात मूल्य बढ़ाकर 1,150 डॉलर प्रति टन किया था। नई फसल आने के बाद कीमतों में कमी को देखते हुए 10 दिसंबर को यह भाव 800 डॉलर प्रति टन तय हुआ, लेकिन महाराष्ट्र समेत कई राज्यों की मंडियों में प्याज की दुर्दशा के चलते सरकार को निर्यात भाव में भारी कटौती का फैसला करना पड़ा है।