प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से सैंकड़ों समर्थकों ने ली पार्टी की सदस्यता
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
लखनऊ 04 अक्टूबर। कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा निर्मल खत्री, विधान परिषद दल के नेता नसीब पठान एवं पूर्व सांसद जफर अली नकवी के समक्ष जनपद बाराबंकी के जाने माने समाजसेवी एवं नेता राम सागर रावत ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण समारोह का संचालन प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी हरीश बाजपेयी ने की। यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा खत्री ने राम सागर रावत का स्वागत करते हुए कहा कि जिस प्रकार आज सैंकड़ों की संख्या में दलित वर्ग के लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे हैं उससे यह साफ होता है कि आम लोगों का रूझान कांग्रेस पार्टी की ओर बड़ी तेजी से बढ़ रहा है तथा समाजवादी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के शासन से त्रस्त हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों को पार्टी में पूरा सम्मान दिया जायेगा।इस मौके पर जफर अली नकवी पूर्व सांसद ने कहा कि राम सागर रावत बाराबंकी जनपद में वृद्धों, असहायों, विधवाओं की मदद करने के साथ ही निर्धन वर्ग की कन्याओं की शादी आदि कार्यक्रमों में पूरी मदद करते हैं तथा आम जनता की सेवा में जुटे हुए हैं।
इस मौके पर राम सागर रावत के साथ शामिल होने वालों में प्रमुख रूप सेमुकेश कुमार पाण्डेय, बाबा बरसाती दास, अवधेश अवस्थी एडवोकेट, बाबू लाल मौर्य, महिपाल रावत, रामदेव प्रजापति, राजेश रावत, रघुनाथ रावत, किशोर रावत, ज्ञान चन्द शर्मा, कुर्बान अहमद, मो0 आमीन सहित सैंकड़ों लोगेां ने कंाग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मदान ने बताया कि सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामकृष्ण द्विवेदी, विधायक राधेश्याम कनौजिया, पूर्व एमएलसी हरीश बाजपेयी, अनुसुइया शर्मा, द्विजेन्द्र त्रिपाठी, प्रमोद सिंह, संजीव सिंह, सत्यवीर सिंह, शिव पाण्डेय, शकील फारूकी, एस0जे0एस0 मक्कड़ राजकुमार कश्यप, कोनैन हुसैन, अनंता तिवारी, कोणार्क दीक्षित‘के0डी0’ आदि कांग्रेस नेताओं ने सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत करते हुए कंाग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए बधाई दी है।