फीचर्डराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज

nitisबिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर की गई टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में आयोजित परिवर्तन रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर यह टिप्पणी की थी, जिसके बाद सीवान में बड़हरिया के जदयू विधायक श्यामबहादुर सिंह ने पीएम मोदी के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में केस दायर किया है।
इस केस में विधायक ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री को अभियुक्त बनाते हुए उन पर बिहार के मुख्यमंत्री और बिहार की जनता का अपमान करने का आरोप लगाया है। विधायक का यह भी कहना है कि उन्होंने प्रधानमंत्री के इस बयान और भाषण के खिलाफ परिवर्तन रैली के अगले दिन ही गौतमबुद्ध नगर थाने में एफआईआर दर्ज करने का आवेदन दिया, लेकिन पुलिस ने उसे स्वीकार नहीं किया। इसके बाद उन्हें कोर्ट में केस दायर करना पड़ रहा है। वहीं कोर्ट में केस दायर करने के बाद विधायक श्यामबहादुर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी इस गलती के लिए सार्वजानिक रूप से माफी मांगनी होगी।

Related Articles

Back to top button