प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा, तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने वालों को अस्पताल में भर्ती कराएं
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना मामले से सम्बन्धित चर्चा की है। इस दौरान मुख्यमंत्रियों से राज्यों की ओर से किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी ली। कोरोना को रोकने के लिए केंद्र सरकार की ओर से किए गए इंतजाम के बारे में बताया गया। मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के दौरान नरेंद्र मोदी आम जनता तक सभी जरूरी सामान पहुंचाने और इसके लिए किए गए इंतजामों पर बात कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा है। साथ ही राज्यों से अपील की जा रही है कि जिन भी राज्यों में जमात के लोग गए हैं, उन सभी लोगों को जल्द से जल्द हॉस्पिटल में एडमिट कराया जाए।इससे पहले पीएम मोदी कई सेक्टर के लोगों के साथ कोरोना संकट पर चर्चा कर चुके हैं।
बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) बढ़ाने के टिप्स दिए थे। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘आयुष मंत्रालय ने बेहतर स्वास्थ्य और इम्यूनिटी के लिए कुछ दिशानिर्देश दिए हैं,ये ऐसे उपाय हैं, जो आसानी से किए जा सकते हैं।