फीचर्डराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी: शीर्ष पदों पर समान विचारधारा के लोग होने से, देश में आयेगा बदलाव

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1942-47 और 2017-22 के बीच तुलना करते हुए यह आशा व्यक्त की कि आगामी पांच वर्षों में देश में वैसा ही बदलाव देखने को मिलेगा, क्योंकि दोनों शीर्ष पदों पर एक ही संगठन और परंपराओं का पालन करने वाले लोग आसीन होंगे. यह बात उन्होंने शुक्रवार को उप राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी वेंकैया नायडू के समर्थन में राजग एवं अन्य दलों के सांसदों को संबोधित करते हुए कही.

जानें आज का राशिफल, दिनांक – 05 अगस्त, 2017, दिन- शनिवार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी: शीर्ष पदों पर समान विचारधारा के लोग होने से, देश में आयेगा बदलावउल्लेखनीय है कि इस मौके पर भाजपा की पृष्ठभूमि का जिक्र कर पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति जैसे पदों पर बैठे लोग अगले पांच सालों तक एक समान विचारधारा के व्यक्ति होंगे. स्वतंत्रता के बाद पहली बार ऐसा सुनहरा अवसर आया है. ऐसी दशा में यह प्रबल संभावना है कि हम अगले पांच सालों में देश को बहुत कुछ देने में सक्षम होंगे.

गुजरात पहुंचते ही लोगों ने किया राहुल की गाड़ी पर पथराव, और लगाए मोदी- मोदी के नारे

बता दें कि एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार प्रधानमंत्री ने सांसदों से भी कहा कि उन्हें भारतीय राजनीति के बदलते चेहरे को समझने के लिये अपने कामकाज की शैली बदलनी होगी. इस दौरान आंध्र प्रदेश, असम, अरूणाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, तेलंगाना और तमिलनाडु के सांसद उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button