ज्ञान भंडार

प्रधानमंत्री ने चुप्पी तोड़ी कहा- हम ही हैं आंबेडकर के असली प्रतिनिधि: मोदी

modi_1444608104दस्तक टाइम्स/एजेंसी महाराष्ट्र: मुंबई। बिहार मेंपहले चरण के मतदान से एक दिन पहले आरक्षण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुप्पी तोड़ी। कार्यक्रम था डॉ. भीमराव आंबेडकर के स्मारक के शिलान्यास समारोह का। मोदी ने कहा- ‘जब भाजपा सत्ता में होती है, झूठों का एक समूह दुष्प्रचार में लग जाता है कि हम आरक्षण रद्द कर देंगे… ऐसा वाजपेयी सरकार के वक्त भी हुआ था। चुनावों के समय अफवाह फैलाने वाले सक्रिय हो जाते हैं। जब भी चुनाव आते हैं, विपक्ष आरक्षण पर बहस शुरू कर देता है। लोगों में भ्रम फैलाने वाली टोली से मैं कहना चाहता हूं जिन राज्यों में सबसे ज्यादा दलित और आदिवासी जनसंख्या है, वहां भी भाजपा को चुना गया है। इसका मतलब हुआ कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के असली प्रतिनिधि हम ही हैं। आरक्षण आंबेडकर ने हमें दिया था और कोई ताकत इसे नहीं छीन सकती।’
पिछले दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण की समीक्षा की जरूरत बताई थी। उसके बाद से इस मुद्दे पर सियासत जारी है। महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार और लालू प्रसाद कह रहे हैं कि भाजपा सत्ता में आई तो आरक्षण वापस ले लेगी।

Related Articles

Back to top button