पटना। खाद्य एवं जनवितरण मंत्री और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार के लिए 1़65 लाख करोड रूपये का विशेष पैकेज की घोषणा ने लालू और नीतीश सहित उनके अन्य विरोधियों की बोलती बंद कर दी है। यहां पत्रकारों से पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार के लिए 1़65 लाख करोड रूपये का विशेष पैकेज की कल की घोषणा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद और कांग्रेस की बोलती बंद कर दी है। उन्होंने नीतीश के इसे पुरानी योजनाओं की पैकेजिंग के आरोप को खारिज करते हुए कहा, जैसे पीने वाले को पीने का बहाना चाहिए उसी तरह से उनको पीएम की आलोचना का बहाना चाहिए। नीतीश ने बिना बजट में प्रावधान किए प्रधानमंत्री की उक्त घोषणा पर प्रश्न खड़ा किए जाने को खारिज करते हुए कहा कि इसकी घोषणा के पूर्व इस पर पिछले 6-7 महीने तक काम किया गया है।
उन्होंने कहा कि बिहार के विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आखिरी शब्द नहीं है। वह इस राज्य में आयेंगे और विशेष पैकेज में और भी चीजें जुडती रहेंगी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बिहार को देने के लिए राशि होने तथा वन रैंक वन पेंशन को लेकर आंदोलन करने वाले पूर्व सैनिकों के लिए प्रधानमंत्री के पास राशि नहीं देने की टिप्पणी पर पासवान ने कहा कि इन दोनों मामलों को एक-दूसरे से जोडा नहीं जा सकता। सरकार वन रैंक वन पेंशन देने को लेकर कतसंकल्पित है। उन्होंने जदयू और राजद गठबंधन पर प्रहार करते हुए नीतीश और लालू को एक-दूसरे के शासनकाल की तारीफ करने की चुनौती दी। पासवान ने राजग में सीटों के बंटवारे को लेकर हो रही देरी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह शीघ्र ही हो जाएगा। लोजपा सुप्रीमो ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस फैसले जिसमें राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों और न्यायिक सेवाओं में कार्यरत लोगों के बच्चों के सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने के निर्णय का स्वागत किया।