मनोरंजन

प्रधानमंत्री पर बनने जा रही है बायोपिक, विवेक ओबेरॉय बनेंगे नरेंद्र मोदी


मुंबई : बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों में खूब बायोपिक बनी हैं और आगे भी बनने के लिए तैयार हैं। हाल ही में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को लेकर बनाई गई फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर का ट्रेलर जारी किया जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। अब खबर है कि, भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर भी फिल्म बनने जा रही है। फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर का ट्रेलर जब से सबके सामने आया है तब से फिल्म को लेकर खूब चर्चा है और फिल्म विवादों में भी आ गई है। बायोपिक के इस दौर में एक और बायोपिक बनने जा रही है वो भी भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर। हालांकि अभी इसको लेकर सिर्फ कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। इस बात की आधिकारिक घोषणा हो गई है कि विवेकानंद ओबेरॉय उर्फ़ विवेक ओबेरॉय भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी में काम करेंगे। इस फिल्म का नाम पीएम नरेंद्र मोदी होगा। इस फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार करेंगे। वहीं इस फिल्म का निर्माण संदीप सिंह करेंगेl इस फिल्म के पहले पोस्टर को 7 जनवरी 2019 को लांच किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग जनवरी के मध्य से शुरू हो जाएगी।

गौरतलब है कि, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर इसके पहले एक डॉक्यूमेंट्री बन चुकी है। इसका निर्देशन मंगेश हदावाले ने किया था। वही इस फिल्म को फिल्म निर्देशक आनंद एल राय ने प्रस्तुत किया था। फिल्म चलो जीते हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाल्यकाल जीवन से प्रेरित फिल्म थी। अब उनके जीवन पर पहली बार एक बड़ी फिल्म बनने जा रही है। गौरतलब है कि भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी बायोपिक को लेकर इस समय विवाद भी चल रहा है। हालांकि यह फिल्म भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की लिखी किताब पर आधारित है। यह किताब द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के नाम से लिखी गई थी। इस फिल्म में डॉ. मनमोहन सिंह की भूमिका अभिनेता अनुपम खेर निभा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button