फीचर्डराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी का ऑटोग्राफ लेने के बाद दो बहनें बनीं सेलिब्रिटी


कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में 16 जुलाई को पंडाल गिर जाने से घायल हुए लोगों से मिलने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने घायल हुई बांकुड़ा जिले की दो बहनों से भी मुलाकात की थी और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिया था। प्रधानमंत्री मोदी से इस मुलाकात और ऑटोग्राफ के बाद दोनों बहनें अपने जिले में लोकल सेलिब्रिटी बन गई हैं। रीता और अनीता रैली में घायल हो गई थीं। जब मोदी अस्पताल पहुंचे तो रीता ने उनसे ऑटोग्राफ देने को कहा और उनके साथ तस्वीर भी खिंचवाई। पीएम के ऑटोग्राफ और फोटो ने बांकुड़ा जिले के रानीबांध इलाके में उन्हें खूब मशहूर कर दिया है। लगातार लोग उनके पास आते हैं और मोदी से मुलाकात की बाबत सवाल करते हैं। रीता का कहना है कि वह इससे काफी खुश है। उसका कहना है कि जब मैंने ऑटोग्राफ मांगा तो मेरे पास कागज नहीं था, ऐसे में पीएम ने पेपर मंगवाया और ऑटोग्राफ दिया। दोनों बहन खुद को मोदी की फैन कहती हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान बीते 16 जुलाई को हादसा हो गया था। जिस समय प्रधानमंत्री रैली को संबोधित कर रहे थे उसी समय रैली स्थल पर लगा टेंट गिर गया। इस हादसे में 90 से अधिक लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद मोदी ने अपनी सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवानों को उन घायलों की मदद के लिए भेजा। इतना ही नहीं जैसे ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया तुरंत पीएम मोदी अस्पताल पहुंच गए और वहां घायलों का हालचाल जाना। मिदनापुर अस्पताल में घायल रीता से बात करते हुए पीएम मोदी ने उसकी हौसलाआफजाई की थी। उन्होंने रीता को हिम्मत वाली बताते हुए जल्द ठीक हो जाने की बात कही थी। मोदी के साथ रीता की फोटो टीवी पर आई, जिसने उन्हें अपने शहर में मशहूर कर दिया है।

Related Articles

Back to top button