राष्ट्रीय

लोकसभा में हंगामे के बाद 16 सांसद निलंबित

prrनई दिल्ली। लोकसभा में गुरुवार को तेलंगाना विधेयक पेश किए जाने के दौरान हिंसक विरोध प्रदर्शन करने के कारण 16 संसद सदस्यों को निलंबित कर दिया गया। निलंबित एक सांसद ने मीडिया से कहा कि लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने संसद में आंध्र प्रदेश के एक सांसद द्वारा काली मिर्च पाउडर (पेप्पर स्प्रे) का इस्तेमाल कर लोकसभा की कार्यवाही बाधित करने के बाद यह कार्रवाई की है। निलंबित सदस्य नियमानुसार पांच बैठकों के लिए या संसद के बाकी बचे सत्र के लिए निलंबित रहेंगे। वर्तमान सत्र का शेष हिस्सा पांच बैठकों से हालांकि कम है। निलंबित सांसदों में कांग्रेस तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) वाईएसआर कांग्रेस के सांसद तथा इसी सप्ताह कांग्रेस से निकाले गए सांसद शामिल हैं। निलंबित सांसदों में कांग्रेस के अनंत वेंकटरामी रेड्डी एस. पी. वाई. रेड्डी मागुंटा श्रीनिवासुलू रेड्डी के. आर. जी. रेड्डी और गुथा सुकेंदर रेड्डी तेदेपा के निम्मला कृष्टप्पा मोदुगुला वेणुगोपाल रेड्डी कोनाकला नारायण राव और निर्मली शिवप्रसाद तथा वाईएसआर कांग्रेस के वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी तथा एम. राजमोहन रेड्डी शामिल हैं। इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस द्वारा इसी सप्ताह पार्टी से निष्कासित पांच अन्य सांसदों वी. अरुण कुमार एल. राजगोपाल आर. एस. राव ए. साई प्रताप तथा सब्बम हरी को भी संसद से निलंबित कर दिया।

Related Articles

Back to top button