राजनीतिराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी के एक साल में बढ़े 51 फीसद ट्विटर फॉलोअर

 नई दिल्ली। ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय बनने के एक साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब 37.5 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। इस लिहाज से देखा जाए, तो पीएम को फॉलो करने वाले लोगों की संख्या में 51 पर्सेंट इजाफा हुआ है। पिछले एक साल में जीएसटी, मन की बात, राष्ट्रपति चुनाव और नोटबंदी के एक साल जैसे विषय टॉप टॉपिक्स और हैशटैग रहे हैं।प्रधानमंत्री मोदी के एक साल में बढ़े 51 फीसद ट्विटर फॉलोअर

साल 2017 में सबसे ज्यादा चर्चित विषयों के बारे में पूछे जाने पर ट्विटर इंडिया के कंट्री डायरेक्टर तरनजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले पायदान पर काबिज हैं। इसके साथ ही सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली जैसे क्रिकेट स्टार भी टॉप 10 में शामिल हैं। आश्चर्यजनक रूप से टॉप 10 की लिस्ट में से प्रियंका चोपड़ा और एआर रहमान बाहर हो गए हैं। हालांकि, अक्षय कुमार को फॉलो करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है और उन्होंने साल 2017 में आमिर खान को भी पीछे छोड़ दिया है।

साउथ इंडियन मूवीज के सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार का उनकी फिल्म ‘थाना सेरंधा कूटम’ का सेकंड लुक वाला ट्वीट साल में सबसे चर्चित रहा। इसे इस साल सबसे ज्यादा बार रीट्वीट किया गया। इस साल सबसे ज्यादा चर्चित विषय तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय रहा। हैशटैग #TripleTalaq 22 अगस्त 2017 से ट्रेंड होना शुरू हुआ और इसके साथ साढ़े तीन लाख से ज्यादा ट्वीट किए गए।

इसके अलावा जीएसटी, डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम भी काफी चर्चित विषय रहे। पिछले साल ट्रेंट में रही नोटबंदी ने इस साल भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित विषय रहा। यह भी एक रोचक तथ्य है कि साउथ इंडिया की फिल्में जैसे ‘मर्सल’ और ‘बाहुबली 2’ की चर्चा पूरे देश में की गई है। इसके अलावा तमिलनाडु का विवादित खेल जलीकट्टू भी पूरे भारत में चर्चा का विषय रहा। सिंह के मुताबिक, साल 2018 में भारतीय भाषाओं में किए जाने वाले हैशटैग में तेजी से इजाफा देखने को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button