नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 66वां जन्मदिन हर बार की तरह इस बार भी कुछ खास होने वाला है। 17 सिंतबर को पीएम अपना जन्मदिन गुजरात के नवसारी में मनाएंगे। नवसारी में होने वाले कार्यक्रम में तीन गिनेस वर्ल्ड रेकॉर्ड और एक नैशनल रेकॉर्ड के बनने की उम्
गुजरात सरकार कल एक कार्यक्रम आयोजित करेगी जिसमें 11,223 दिव्यांगों को 17,000 सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। ऑर्गनाइजरों का उद्देश्य व्हीलचेयर पर सबसे ज्यादा लोगों के साथ तस्वीर बनाने का होगा। ऐसा पिछला गिनेस रेकॉर्ड अमेरिका के नाम है जहां 2010 में 346 व्हीलचेयर के साथ रेकॉर्ड बना था। मोदी के जन्मदिन पर 1000 लोग व्हीलचेयर पर होंगे जो नया रेकॉर्ड होगा।
इसके अलावा सुनने की शक्ति खो चुके 1000 लोगों को कान की मशीन बांटी जाएगी। इस मामले में पिछला रेकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया का है। एक नया रेकॉर्ड बनाने के लिए 1500 ऑइल लैंप एक ही जगह पर एक साथ जलाए जाएंगे। इन रेकॉर्डों की निगरानी के लिए गिनेस के अधिकारी भी नवसारी में मौजूद रहेंगे।
इस मौके पर गुजरात के राज्यपाल ओ. पी. कोहली, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद गहलोत और केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। 17 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम में 11 हजार से अधिक दिव्यांगों को करीब 10.7 करोड़ रुपये के नि:शुल्क सहायक उपकरण के साथ प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
अब बाकी इंतजार रहेगा कल के दिन का कि कल क्या होगा। क्या वाकई में ऐसा कोई रिकार्ड बनेगा या फिर ये सिर्फ एक कहावत बनकर रह जाएगी।