एंजेंसी/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने शनिवार को मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ इंदौर और उज्जैन के कुछ परिचित लोग भी मौजूद थे.
बताया जा रहा है कि जशोदाबेन शुक्रवार को ही इंदौर पहुंच गई थीं. यहां उन्होंने अपने कुछ परिचितों के साथ मुलाकात की थीं. इसके बाद शनिवार को वह एक सामान्य श्रद्धालु की तरह महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं.
उन्होंने गर्भगृह के बाहर से ही महाकाल के दर्शन किए. सिंहस्थ की वजह से अभी उज्जैन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. इसके चलते महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी सिंहस्थ के दौरान उज्जैन आने का कार्यक्रम हैं. प्रधानमंत्री को यहां वैचारिक कुंभ में शामिल होना है. उनका क्षिप्रा में डुबकी या महाकाल मंदिर में दर्शन का अभी कोई कार्यक्रम नहीं हैं.