प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए अधिसूचना कल
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए अधिसूचना कल जारी की जायेगी। सूबे में मौजूदा ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्यों का कार्यकाल भी कल ही समाप्त हो रहा है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश कुमार अग्रवाल ने आज यहां बताया कि ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव चार चरणों में कराये जायेंगे। चुनाव प्रक्रिया के लिए कल अधिसूचना जारी की जायेगी। प्रदेश के जिन 74 जिलों में चुनाव होगा उनमें ग्राम प्रधान के 59,162 और ग्राम पंचायत सदस्यों के सात लाख से ज्यादा पद हैं। सूबे के गौतमबुद्धनगर जिले में तकनीकी कारणों से अभी यह चुनाव नहीं कराये जा रहे हैं। अग्रवाल के अनुसार प्रथम चरण के चुनाव 27 नवंबर को होंगे और इसके लिये नामांकन प्रक्रिया 16 नवंबर को शुरु होगी। चार चरणों में मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना 12 दिसंबर को पूरे प्रदेश में एक साथ की जायेगी।