प्रपोज करने के एक से बढ़कर एक अनोखे तरीके, गर्लफ्रैंड हां ही कहेगी

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ इस वेलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रैंड को प्रपोज करने के मूड में हैं, तो गौर करें प्रपोज करने के इन तरीकों पर। ये तरीके बेहद इंप्रेसिव हैं और जिंदगी भर यादों में भी रहेंगे। तो फिर देर किस बात की है दीजिए अपने रिश्ते को एक नया मुकाम इन तरीकों को आजमाकर…
1- सरप्राइज कॉफी पर बुलाएं। कॉफी डेट को स्पेशल बनाने के लिए किसी ऐसे कॉफी हाउस में जाएं, जहां मूड रिलेक्स और रोमांटिक हो जाए। कॉफी मग में छुपाकर डायमंड रिंग डाल दें। जब वह कॉफी खत्म करेगी, तो अंगूठी देखकर सरप्राइज रह जाएगी।
2- किसी होटल की छत पर उसे और दोस्तों को पार्टी दें। पार्टी को खत्म प्रपोज पर करें। इसके लिए पहले से ही प्लान कर लें। फायर कैंडल लैंप आसमान में उड़ाने की व्यवस्था करें। जैसे ही खूब सारी फायर स्काई लैंप उडऩे लगे जोर से चिल्ला कर कहेें आई लव यू। ये पल उसके लिए यादगार होगा और गर्ल फ्रैंड इंप्रेस हो जाएगी।
3- उसे गिफ्ट में नेकलेस या ज्वैलरी न दें। ऐसा गिफ्ट दें, जो उसके लिए आपकी तरफ से सरप्राइज हो और उसकी पसंद का भी हो। जैसे वह कहीं जाने की ख्वाहिश रखती है, तो उसका टूर प्लान और टिकट्स भेज दें। या वह म्यूजिक का शौक रखती है, तो उसे बजाने के लिए उसका म्यूजिकल इंस्टू्मेंट दें। अगर आपकी प्रेमिका को तैरना पसंद है, तो आप स्नोर्कल का सहारा ले सकते हैं। पानी में गोता लगाने के बाद उन्हें पानी के नीचे रिंग देकर शादी के लिए प्रपोज करें।
4- उसके घर एक पोस्टर भिजवाएं, जिसमें फ्रंट पर राधा-किशन बने हों और पीछे आप दोनों का फोटो हो। यह देखकर वह दंग रह जाएगी। या फिर कोई ऐसी एलबम बनवाकर भेजें, जिसमें उसके साथ आपकी तस्वीरों का स्पेशल कलक्शन हो। एक टाइम लाइन में लिखीं हो जब आप दोनों मुलाकात करते थे।
5- कुछ गुब्बारे लेकर उसके पास जाएं। उसमें से एक में अंगूठी छिपा दें। उसे गुब्बारे फोडऩे के लिए कहें। जब ऐसा करते हुए उसे अंगूठी मिले, तब उसे हग करके कहें- आई लव यू। बी माई वेलेंटाइन फॉरएवर।