मनोरंजन
प्रियंका चोपड़ा ने कर दी बहुत बड़ी गलती, खबर सुन सलमान खान ने खाई ये कसम…

प्रियंका चोपड़ा ने आज सुबह से ही बॉलीवुड में खलबली मचा रखी है। पहले खबर आई कि उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ छोड़ दी है । इस खबर को फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने कंफर्म किया । उन्होंने ट्वीट कर बताया कि प्रियंका, निक को समय देना चाहती हैं इसलिए फिल्म छोड़ रही हैं ।

प्रियंका का ब्वॉयफ्रेंड के लिए फिल्म छोड़ना, ये बात अभी भी समझ के बाहर है । दो दिन पहले ही प्रियंका भारत आई थीं । शायद तभी उन्होंने फिल्म में काम ना करने को लेकर मेकर्स से बात की होगी । इस खबर से सलमान खान बेहद नाराज हैं ।
बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की खबर के अनुसार, प्रियंका के इस तरह अचानक फिल्म छोड़ने से सलमान गुस्से में हैं । उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि प्रियंका ने इतना बड़ा फैसला ले लिया । यही नहीं सलमान ने अब कभी भी प्रियंका चोपड़ा के साथ काम ना करने की कसम खाई है ।
सलमान अपने काम को लेकर बहुत गंभीर रहते हैं । वो ये ध्यान रखते हैं कि उनकी फिल्म में जिसे कास्ट किया जा रहा है वो प्रोफेशनल हो। लेकिन प्रियंका ने जो किया उससे दोनों के रिश्ते में दरार पड़ना लाजमी है । प्रियंका, सलमान खान की बहन अर्पिता खान की भी अच्छी दोस्त हैं ।
जब प्रियंका ने फिल्म साइन की थी तब सलमान ने टि्वटर के जरिए खुशी जताई थी । साथ ही ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘प्रियंका चोपड़ा आपकी घर वापसी का स्वागत है। जल्दी मिलता हूं। वैसे हमारी फिल्म हिंदी है।’ सलमान के इस ट्वीट का प्रियंका ने भी झट से जवाब दिया था, ‘यूपी बरेली की पली बड़ी हूं जनाब… हमेशा से देसी गर्ल… भारत का हिस्सा होने की खुशी है मुझे… जल्दी मिलती हूं।