अपराध

प्रेमी संग कमरे में कुछ ऐसा कर थी लड़की, जिसे देख घरवालों ने प्रेमी को खटिया से बाँधा

आए दिन आ रहीं क्राइम की खबरों ने सभी को दंग परेशान किया है ऐसे में हाल ही में भी कुछ ऐसा हे हुआ है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे वैसे हम सभी जानते ही हैं कि प्यार का शत्रु जमाना है ऐसे में हाल ही में इस बात का एक सबूत सामने आया है जी दरअसल खबरों के अनुसार एटा जिले के ही दलहाई गांव में एक लड़की के प्रेम प्रसंग से गुस्साएं परिजनों ने उसके प्रेमी को कमरे में बंद कर खटिया से बांधकर जिंदा जला दियाप्रेमी संग कमरे में कुछ ऐसा कर थी लड़की, जिसे देख घरवालों ने प्रेमी को खटिया से बाँधा

जी हाँ, जानकारी मिली है कि यह घटना एटा जिला में अलीगंज पुलिस के भीतर आने वाले गांव जेवर असदुल्लाहपुर की है जहाँ उस पीड़ित शख्स की पहचान नरेंद्र (22) के रूप में की गई है  बताया जा रहा है वह एटा जिले के ही दलहाई गांव का निवासी है खबरों के अनुसार वह पेशे से एक ट्रक ड्राइवर है, जिसे बीते बुधवार दोपहर तीन बजे आग के हवाले कर दिया गया है

वहीं खबरों के अनुसार पीड़ित के पिता रामअवतार ने बताया, ‘नरेंद्र के रश्मि नाम की लड़की से प्रेम प्रसंग थे दोनों बालिग थे  विवाह करना चाहते थे, मगर लड़की परिजन इसके कठोर विरूद्ध थेबुधवार को रश्मि के पिता रामनरेश ने नरेंद्र को फोन कर गांव बुलाया  उसे खटिया से बांध दियाबाद में अपने रिश्तेदार दयाराम  उमेश संग मिलकर बेटे पर मिट्टी का ऑयल छिड़क कर उसे जिंदा जला दिया उन्होंने अंदर से कमरे का दरवाजा भी बंद कर दिया ताकि जांच में आए कि उसने खुद अपनी जान लेने की प्रयास की ‘

Related Articles

Back to top button