उत्तर प्रदेश

प्रेम-प्रसंग में युवक ने छात्रा को गोली मार की आत्महत्या

एटा: उ.प्र. के एटा जिले के अलीगंज कस्बा में बुधवार की सुबह इकतरफा प्रेम प्रसंग के चलते एक 18 वर्षीय युवक ने स्कूल जा रही छात्रा को गोली मार खुद को गोली से उड़ा लिया। युवक की मौके पर ही जबकि छात्रा की उपचार के लिए एटा लाते समय रास्ते में मौत हो गयी। बताया गया है कि ग्यारहवीं की छात्रा 18 वर्षीय श्वेता पुत्री वि़द्याराम निवासी डाकबंगला, अलीगंज बुधवार की सुबह अपने विद्यालय आर.एल. पब्लिक स्कूल जा रही थी। अभी वह एलटीसी फार्म के पास पहुंची थी कि उससे एकतरफा प्रेम करने वाला 18 वर्षीय योगेश उर्फ रिंकू पुत्र राजवीर निवासी कैल्ठा, अलीगंज मिल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रिंकू ने छात्रा से कुछ कहा जिससे इंकार करने पर रिंकू ने पहले छात्रा के पेट में गोली मार दी। फिर खुद को भी गोली से उड़ा लिया। रिंकू की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि श्वेता की एटा जिला चिकित्सालय में लाते समय रास्ते में मौत हो गयी। घटना के पीछे दोनों के परिजन हालांकि कुछ भी नहीं बता रहे हैं, किन्तु जानने वालों के अनुसार छात्रा के मार्ग में चौराहे पर ही मोबाइल की दुकान करनेवाला तथा करीब रिंकू श्वेता से इकतरफा प्रेम करता था। हालांकि उसकी करीब एक वर्ष पूर्व शादी भी हो चुकी है। अलीगंज कोतवाली प्रभारी के अनुसार श्वेता व रिंकू के शव अन्त्यःपरीक्षण के लिए एटा मुख्यालय पहुंचा दिए गये हैं तथा परिजनों की तहरीर का इंतजार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button