प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जैसे ही केजरीवाल ने ये बताना शुरु किया कि छूट किन किन लोगों को दी जाएगी उसी दौरान मीडिया के लोगों के बीच अचानक एक शख्स खड़ा हुआ और चिल्लाने लगा।
जूता फेंकने वाले व्यक्ति ने पहले जोर आवाज में ये कहा कि उसके पास एक सीडी है जिसमें केजरीवाल से संबंधित कई खुलासे हैं इससे पहले कि लोग कुछ समझते उसने केजरीवाल की ओर जूता फेंक दिया।
हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही उसे पकड़ लिया और वहां से खींच कर बाहर कर दिया। बताया जाता है कि वह खुद को आम आदमी सेना का कार्यकर्ता बताता है।
आम आदमी सेना
बता दें कि इससे पहले जनवरी में दिल्ली में ऑड ईवन की समाप्ति के बाद आप सरकार ने छत्रसाल स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में भी भावना अरोड़ा नाम की लड़की ने केजरीवाल पर काली स्याही फेंकी थी।
गिरफ्तारी के दौरान भावना ने चिल्लाते हुए कहा था कि ऑड ईवन के दौरान फर्जी ढंग से सीएनजी स्टीकर बांटे गए थे और जब सरकार से इसकी शिकायत की गई तो कोई कार्यवाही नहीं की गई।
आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केजरीवाल पर हमला करने वाले आम आदमी सेना के कार्यकर्ता के नाम वेद प्रकाश बताया जा रहा है।