स्पोर्ट्स

प्रो कबड्डी: हरियाणा की गुजरात पर पहली जीत

नई दिल्ली: नागपुर के मनकापुर इंडोर स्टेडियम में मंगलवार रात को दो मुकाबले खेले गए .पहले मुकाबले में इस बार प्रो कबड्डी की दो नई टीम हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फॉर्चुनजॉइंट्स के बीच हुआ जिसमें हरियाणा स्टीलर्स ने अपना पहला मैच 32-20 के मुकाबले 12 अंको से जीत लिया .

SBI के बाद अब PNB के बैंकों में भी 5 हजार से अधिक जमा करने पर देना होगा चार्ज

प्रो कबड्डी: हरियाणा की गुजरात पर पहली जीत   टॉस जीतकर गुजरात ने कोर्ट चूस किया जिसमें हरियाणा की और से सुरजीत ने पहली रेड डाली ओर गुजरात के दो खिलाड़ी को आउट कर दिया जिससे हरियाणा 2-0 से आगे हो गया. 17वें मिनट में वज़ीर सिंह का एक और सफल रेड और हरियाणा स्टीलर्स 11-9 से आगे और हाफ टाइम तक स्कोर हरियाणा ने 13-9 कर दिया .

अब सिर्फ बैंकों में पांच दिन होगा काम, बढ़ सकती हैं लोगों की दिक्कतें

मैच के 29वे मिनिट में गुजरात ने सुरजीत को पकड़ा और एक अंक हासिल किया पे अभी भी गुजरात ,हरियाणा से 9 अंक पीछे चल रहा था गुजरात ने काफी संघर्ष किया लेकिन जीत ना सका और हरियाणा 12 अंको से विजय हुआ, यह हरियाणा की पहली जीत थी

 

Related Articles

Back to top button