राष्ट्रीय

प्लेसमेंट एजेंसी ने बेची थीं नेपाली महिलाएं

दस्तक टाइम्स / एजेंसी
neplise-womenनई दिल्ली : सऊदी डिप्लोमैट के कथित कब्जे से छुड़ाई गई नेपाल की दो महिलाओं के बारे में नए खुलासे हुए हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि इन महिलाओं को नेपाल की ही एक महिला ने भारत में एक प्लेसमेंट एजेंसी तक पहुंचाया था। आरोप है कि प्लेसमेंट एजेंसी ने इन महिलाओं को सऊदी डिप्लोमैट को बेच दिया था। प्लेसमेंट एजेंसी के एक आदमी ने इन दोनों महिलाओं को उनके स्किन कलर की वजह से डिप्लोमैट के पास भेजने के लिए चुना था। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। लेकिन कोई भी कार्रवाई विदेश मंत्रालय की इजाजत के बाद ही की जाएगी। इससे पहले बुधवार को हुई जांच में पता चला था कि भूकंप में तबाह हुए घर और गरीबी की वजह से ही ये दोनों महिलाएं भारत आई थीं।
जानकारी के मुताबिक, गुड़गांव पुलिस ने जिन दो नेपाली महिलाओं को सऊदी डिप्लोमैट के घर से छुड़ाया है, उनमें से एक का पति से तलाक हो चुका है और उसकी एक बेटी है। बेटी की खातिर ही वह पैसा कमाने भारत आई थी। दूसरी महिला के पति को कैंसर है। वह इलाज के लिए पैसा कमाने की वजह से भारत आई। दोनों महिलाओं को बुधवार रात नेपाल भेज दिया गया। 

Related Articles

Back to top button