पड़ोसी के घर में खेलने गई बच्ची तो मां ने बुरी तरह से पीटा, मोमबत्ती से जलाया हाथ
मां की ममता को लेकर हजारों मिसालें दी जाती हैं। हालांकि लेकिन कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से ऐसी खबर सामने आई है, जिस पर किसी का यकीन करना तक मुश्किल है। दरअसल, एक 9 साल की बच्ची पड़ोस में स्थित घर में अन्य बच्चों के साथ खेलने गई थी। उस वक्त बच्ची की मां घर पर नहीं थी। बस इस बात से नाराज मां ने मोमबत्ती से बच्ची का हाथ जला दिया। यह घटना 3 जुलाई की है। हालांकि जब बच्ची को 5 जुलाई को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया तब यह घटना लोगों के सामने आई।
पुलिस के मुताबिक सोमवार को बच्ची खेलने के दौरान गिर गई थी, जिसके चलते उसके दाहिने हाथ में चोट लग गई थी। 35 वर्षीय बच्ची की मां ने जल्दी से बच्ची को बेंगलुरु के हेबल एरिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने पाया कि बच्ची के दाहिने हाथ में चोट के साथ ही जलने के निशान भी हैं। डॉक्टरों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी।
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, डॉक्टर की सूचना के बाद एक महिला पुलिस ऑफिसर ने बच्ची का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया। बच्ची ने अपने स्टेटमेंट में कहा, ‘मैं अपने बगल वाले घर में खेलने गई थी। मेरे मम्मी किसी काम से बाहर गई थी। जब वह घर लौटीं तो उन्होंने अपना आपा खो दिया, क्योंकि मैं अपने पड़ोसी के घर में खेल रही थी। मेरी मां वहां से मुझे अपने घर ले गईं, जहां उन्होंने मुझे लकड़ी के डंडे से मारा और मोमबत्ती से मेरे दाहिने हाथ को भी जलाया।’
9 साल की बच्ची के बयान के आधार पर पुलिस ने उसकी मां के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया है कि महिला अपने पति से अलग अपनी दूसरी बेटी के साथ आरटी नगर में रहती है। महिला की बड़ी बेटी और उसके पति एक साथ कहीं और रहते हैं। महिला अपनी जीविका के लिए नौकरी भी करती है। महिला ने बताया कि वह अपनी बच्ची को पड़ोसी के घर में खेलते देख झुंझला गई थी, क्योंकि पड़ोसी हमेशा उसकी बच्ची के लिए भला बुला बोलते रहते हैं।