राज्य
पिता का शव ले जा रहे अफसर की मौत, मां-पत्नी की भी गई जान


हादसा सुबह के वक्त हुआ जब यह परिवार जम्मू से डोडा जा रहा था। डोडा से 13 किमी दूर खिलानी के पास अचानक कार का संतुलन बिगड गया और कार गहरी खाई में जा गिरी।
इस हादसे में केएएस अफसर कल्याण सिंह उनकी पत्नी और इनकी सास की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। इस सभी घायलों को जम्मू मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया है। यह सभी लोग डोडा जिले के जोधपुर के रहने वाले थे।
कल्याण सिंह के पिता की कल जम्मू में मौत हो गई थी। वह एक महीने से जम्मू के एक अस्पताल में भर्ती थे। कल्याण सिंह उनका शव लेकर अपने पैत़ृक निवास जा रहे थे।