स्वास्थ्य

फंगल इन्फेक्शन में बहुत फायदेमंद है नीम का तेल

नीम के करामाती गुणों से कोई भी अनजान नहीं है. नीम हमारी सेहत और सुंदरता दोनों के लिए ही बहुत फायदेमंद होता है. आज हम आपको नीम के तेल से जुड़े कुछ फायदों के बारे में बताने जा रहे है.

फंगल इन्फेक्शन में बहुत फायदेमंद है नीम का तेल

तो आइये जानते है कैसे करे अच्छी सेहत के लिए नीम के तेल का इस्तेमाल-

1-अगर आपके नेल्स में इन्फेक्शन हो गया है तो नीम के तेल की कुछ बूंदों को अपने नाखूनों पर लगाएं. दिन में 3 से 4 बार नाखुनो पर नीम के तेल  को लगाने से नेल इंफेक्शन से एक सप्ताह में ही छुटकारा मिल जाएगा.

तासीर ठंडी होने के कारन गर्मियों में लू से बचाव करती है मिश्री

2-फंगल इंफेक्शन में भी नीम के तेल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है.इसमें कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते है जो फंगल इन्फेक्शन से छुटकारा दिलाने में मददगार होते हैं. 

3-अगर आप चाहे तो नीम ऑयल में थोड़ा एल्कोहल या वोडका मिलाकर इसे हैंड  सेनिटाइजर की तरह इस्तेमाल कर सकते  हैं.

4-किसी ज़हरीले कीड़े के काटने पर नीम के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है.अगर कोई ज़हरीला कीड़ा  काट ले तो नीम के तेल को लगाने से ज़हर का असर खत्म हो जाता है.

Related Articles

Back to top button