स्पोर्ट्स
फखर जमान ने तोड़ा 21 साल पुराना रिकॉर्ड वन-डे में दोहरा शतक लगाने वाले बने पहले पाक खिलाड़ी

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ इतिहास रच दिया। शुक्रवार को खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में जमान ने नाबाद 210 रन की पारी खेली। इसी के साथ वह पाकिस्तान की ओर से दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
यह पाकिस्तान की ओर से वन-डे इतिहास में बनाया गया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी बना। उन्होंने सईद अनवर (194 रन) का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। सईद अनवर ने भारत के खिलाफ 1997 में चेन्नई के मैदान पर 194 रन की पारी खेली थी।
